लाहौर में टीएलपी का पुलिस पर हमला

Monday 19 Apr 2021 राष्ट्रीय

पांच पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

 
झड़प के दौरान तीन की मौत -डीएसपी के साथ भी बर्बरता लाहौर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने रविवार को पुलिस पर हमला कर पांच पुलिसवालों को बंधक बना लिया है और डीएसपी के साथ बर्बता की है। झड़प में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। हमला लाहौर में उस समय किया गया जब धरना समाप्त कराने के लिए सुरक्षाबल उनके पास पहुंची तो कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। स्थानीय समाचार पत्र डॉन के अनुसार टीएलपी के लोगों ने पांच पुलिस वालों को बंधक बनाकर बर्बरता की है जिसमें एक डीएसपी की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस वाले अभी भी कट्टरपंथियों के कब्जे में हैं। जानकारी के मुताबिक लाहौर में मौलाना साद रिजवी की गिरफ्तारी के बाद से पिछले एक सप्ताह से टीएलपी के हजारों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। इससे शहर के रास्ते बंद हो गए हैं। इमरान सरकार ने टीएलपी को प्रतिबंधित कर दिया है। रविवार को मामला उस समय बिगड़ा जब दोपहर में पुलिस और रेंजर्स धरने पर बैठे लोगों को हटाने और धरने को समाप्त कराने पहुंचे। बल प्रयोग किए जाने पर टीएलपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने फायरिंग की तो कार्यकर्ताओं ने इसका जवाब दिया। तीन लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएलपी कार्यकर्ताओं ने पांच से अधिक पुलिसवालों को रबंधक बना लिया है। इनके साथ बर्बरता की जा रही है जिसमें से एक डीएसपी की हालत गंभीर बताई गई है। इसको छुड़वाने की कोशिशें जारी हैं। मौके पर पाकिस्तानी सेना गई लेकिन मामला भी फिर भी शांत नहीं हुआ। टीएलपी प्रवक्ता शफीक अमानी ने कहा कि रमजान के दौरान सुरक्षाबल और सरकार हमारे लोगों पर जुल्म ढा रहे हैं। रविवार को सुरक्षाबलों की फायरिंग में हमारे कई कार्यकर्ता शहीद हो गए। हम इसका जवाब अपने तरीके से जरूर देंगे और इसके लिए इमरान सरकार जिम्मेदार होगी। हम फायरिंग में मारे गए अपने कार्यकर्ताओं को तब दफन करेंगे जब सरकार फ्रांस के राजदूत को देश से निकालेगी।

Related Post