12 राज्यों में 2.5 लाख युवाओं ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

Tuesday 04 May 2021 राष्ट्रीय

पिछले 24 घंटे में कुल 16.5 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई

 
नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। देश के 12 राज्यों में 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में 2.5 लाख लोगों को टीका लगाया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युवाओं को टीका लगाने का काम 12 राज्यों में शुरू हुआ है, जिनमें दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कुल 16.5 लाख टीके की डोज दी गई है। अब तक 15.88 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि एक मई से 18 से ऊपर के युवाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए लोग कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

Related Post