इजराइल भारत को जीवन रक्षक उपकरण भेजेगा

Tuesday 04 May 2021 राष्ट्रीय

इनमें ऑक्सीजन जेनेरेटर्स भी शामिल हैं

 
यरुशलम, 04 मई (हि.स.)। इजराइल के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि इजराइल भारत को जीवन रक्षक उपकरण भेजेगा। इनमें ऑक्सीजन जेनेरेटर्स भी शामिल हैं जो इस मुश्किल समय में देश को कोरोना महामारी से लड़ने में मदद करेगा। विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने कहा कि भारत इजराइल के करीबी और महत्वपूर्ण दोस्तों में से एक है। हम इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। विशेषकर कठिन परिस्थिति में भारत को मदद स्वरूप जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे भारतीय बहनो और भाइयों की मदद की जा सके। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार से मेडिकल उपकरणों की खेप भारत भेजी जाएगी। पूरे हफ्ते फ्लाइट के जरिए मदद दी जाएगी। विदेश मंत्रालय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और नियंत्रण केन्द्र के साथ-साथ ऩई दिल्ली में स्थित भारत के दूतावास और भारत में स्थित इजराइल के दूतावास के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,57,229, नए मामले सामने आए हैं जबकि 3449 लोगों की मौत हो गई है।

Related Post