24 घंटे में 2.62 लाख युवाओं को लगा कोविड का टीका

Friday 07 May 2021 राष्ट्रीय

18 से 44 वर्ष के बीच वैक्सीन लगवाने वालों में गुजरात सबसे आगे, राजस्थान दूसरे स्थान पर

 
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। देश में टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को 2.62 लाख युवाओं ने टीका लगवाया। देश के 12 राज्यों में 18 साल से 44 साल के बीच टीका लगाने का अभियान पिछले 6 दिनों से चल रहा है। टीका लगाने में गुजरात पहले स्थान पर है और राजस्थान व महाराष्ट्र दूसरे और तीसरे स्थान पर। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजरात में टीकाकरण के तीसरे चरण में अब तक 2,24,090 युवाओं ने टीका लगवाया। वहीं, राजस्थान में 2.18 लाख लोगों ने टीका लगवाया जबकि महाराष्ट्र में 2.15 लाख लोगों ने टीका लगवाया। देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके के 16,48,76,248 डोज दिए जा चुके हैं।

Related Post