तूफान पीड़ित वृद्ध शिक्षिका ने अपने शिष्य उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार

Wednesday 26 May 2021 राष्ट्रीय

बालमोहन विद्यामंदिर में उद्धव ठाकरे को पढ़ाया था विज्ञान एवं गणित

 
मुंबई, 26 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान ताउते की मार झेलने वाली वसई इलाके में स्थित न्यू लाइफ फाउंडेशन वृद्धाश्रम में जिंदगी के आखिरी समय गुजार रही 90 वर्षीय एक शिक्षिका ने अपने शिष्य रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मदद की गुहार लगाई है। शिक्षिका सुमन लक्ष्मीकांत रणदिवे ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि उनका आश्रम ताउते तूफान की वजह से टूट गया है। आश्रम में उनके सहित 25 से अधिक वृद्ध महिलाओं को तकलीफ हो रही है। शिक्षिका सुमन ने कहा, "बेटा, मैंने तुम्हें दादर स्थित बालमोहन विद्यामंदिर में गणित और विज्ञान पढ़ाया है। मुझे मिलने का समय दो और इस आश्रम को बनवा दो, जिससे हमारे जैसी वृद्ध महिलाओं को राहत मिल सके।" हालांकि इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। सुमन ने मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील सहित अन्य कई सफल शिष्यों से भी मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बालमोहन विद्यामंदिर में सुमन लक्ष्मीकांत रणदिवे जब शिक्षिका थीं, उस समय उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, जयंत पाटील उसी स्कूल में विद्यार्थी थे। सुमन 1991 में रिटायर हुईं। अब वह पिछले दो साल से वसई इलाके में स्थित वृद्धाश्रम में अपने जीवन का अंतिम समय बिता रही हैं। ताउते तूफान की वजह से इस आश्रम को बहुत क्षति हुई। वृद्धाश्रम के मालिक भी आर्थिक तंगी की वजह से इसकी मरम्मत नहीं करवा पा रहे हैं।

Related Post