देश के 30 राज्यों में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में हो रही है कमी

Tuesday 01 Jun 2021 राष्ट्रीय

देश के 30 राज्यों में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में हो रही है कमी

 
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। देश के 30 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 29 राज्यों में रोजाना आने वाले नए मामलों 5000 से कम दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम हुई है। मौजूदा समय में 236 जिले में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा की कमी देखी गई है। 10 मई को जहां यह मामले 37 लाख एक्टिव मामले थे जो घटकर अब 18.95 लाख रह गए हैं। उन्होंने बताया कि देश के 32 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में रिकवरी अधिक है और नए मामले आने की दर कम है। यह सकारात्मक संकेत है। पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट देखी जा रही है। पिछले सात दिनों से पॉजिटिविटी दर 8.64 प्रतिशत रहा है। देश के 344 जिलों में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम है जो की राहत की बात है। इसके साथ 239 जिले में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर है।

Related Post