अबतक ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने की 24,387 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रनों ने देशभर में अब तक 1,438 से अधिक टैंकरों के जरिए 24,387 मीट्रिक टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति की है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत जानकारी दी।
रेल मंत्रालय ने कहा कि 350 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 11 टैंकरों में 194 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत अब से 40 दिन पहले 24 अप्रैल को हुई थी, जब पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ महाराष्ट्र पहुंची थी। दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में ऑक्सीजन ढुलाई का आंकड़ा 2,100 मीट्रिक टन के पार पहुंच गया है।
रेल मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5692 मीट्रिक टन, हरियाणा में 2135 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 2785 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 2561 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 2442 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 513 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 2184 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 320 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई।