ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर में की 27,600 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति

Wednesday 09 Jun 2021 राष्ट्रीय

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर में की 27,600 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति

 
नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने सभी बाधाओं को पार करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखा है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश की सेवा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में 27,500 मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर गई है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेल द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 1,603 से अधिक टैंकरों में लगभग 27,600 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। 392 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। अभी चार ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियां 21 टैंकरों में 381 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ लेकर चल रही हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा तमिलनाडु में 3,700 एमटी से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमशः 2,700, 3,000 और 3,300 मीट्रिक टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 45 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी करने के साथ अपना काम प्रारंभ किया था। ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम सहित 15 राज्यों को ऑक्सीजन सहायता पहुंचाई गई है। इसमें महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,797, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5,790 मीट्रिक टन, हरियाणा में 2,212 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 3,341 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 3,773 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 3,049 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 513 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 2,765 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

Related Post