भारतीय रेलवे ने 30,455 टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की

Tuesday 15 Jun 2021 राष्ट्रीय

भारतीय रेलवे ने 30,455 टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की

 
नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। भारतीय रेल देश भर में विभिन्न राज्यों को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति के द्वारा राहत पहुंचाने के अपने सफर को जारी रखे हुए है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने राष्ट्र की सेवा में 30,455 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति का आंकड़ा पार कर लिया है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि अब तक भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 1748 से अधिक टैंकरों में लगभग 30,455 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। इस क्रम में, अभी तक 424 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों में राहत पहुंचा चुकी हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश के दक्षिणी राज्यों को 16,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में क्रमशः 3700, 3800 और 5000 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुंचा दी है। रेलवे के अनुसार वर्तमान में चार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 20 टैंकरों में 362 मीट्रिक टन से ज्यादा तरल चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर रास्ते में हैं। उल्लेखनीय है कि 51 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र को 126 एमटी की आपूर्ति के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हुई थी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 15 राज्यों उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र को 614 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को लगभग 3797 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 656 मीट्रिक टन, दिल्ली को 5722 मीट्रिक टन, हरियाणा को 2354 मीट्रिक टन, राजस्थान को 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक को 3862 मीट्रिक टन, उत्तराखंड को 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु को 5054 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश को 3744 मीट्रिक टन, पंजाब को 225 मीट्रिक टन, केरल को 513 मीट्रिक टन, तेलंगाना को 2972 मीट्रिक टन, झारखंड को 38 मीट्रिक टन और असम को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो गई है।

Related Post