एनआईए की टीम पहुंची जम्मू एयरफोर्स स्टेशन, जांच अपने हाथ में ली

Wednesday 30 Jun 2021 राष्ट्रीय

ड्रोन हमले के स्थान का किया निरीक्षण

 
जम्मू, 30 जून (हि.स.)। जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के तीसरे दिन मंगलवार को दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंची। हालांकि घटना के बाद से एनआईए इस मामले की जांच आतंकी एंगल से कर रही है लेकिन अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के बाद दिल्ली की टीम ने अपने हाथ में जांच लेकर इस हमले में अब तक हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी मंगलवार दोपहर बाद सीधे एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पहुंची, जहां उन्होंने उन दोनों जगहों का निरीक्षण किया जहां शनिवार देर रात को ड्रोन से दो बम गिराए गए थे। इस ड्रोन हमले की जांच जम्मू पुलिस के अलावा एनआई व अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही है। दिल्ली पुलिस जम्मू में यह जानकारी हासिल करने के लिए पहुंची है कि तकनीकी रूप से किए जा रहे इस तरह के हमलों को कैसे रोका जाए। इस तरह के हमलों की आशंका आने वाले समय में भी बनी हुई है। पाकिस्तान के इशारों पर आतंकी ड्रोन को हथियार बनाकर आगे भी ऐसे हमले कर सकते हैं, जिससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस अभी से खुद को तैयार कर रही है ताकि वह आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम कर सके। अब तक जांच के बाद यह सामने आ रहा है कि एयरफोर्स स्टेशन पर करीब दो-दो किलो के दो बम ड्रोन से गिराए गए थे, जिनमें आरडीएक्स भरा था। ये बम वहां खड़े हेलीकाप्टरों व मालवाहक विमानों को निशाना बनाने के लिए फेंके गए थे लेकिन निशाना चूक गया।

Related Post