महिला कृषक मेला और कृषि प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन

Thursday 23 Sep 2021 कैंपस

दिनांक 17 सितंबर दिन शुक्रवार महिला कृषक मेला और कृषि प्रदर्शनी

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिनांक 17 सितंबर दिन शुक्रवार को महिला कृषक मेला और कृषि प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमे महिला कृषको सहित , सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि डा. संग्राम सिंह और विश्विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी और सलाहकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेले एवं प्रदर्शनी शुरू की गई । कार्यक्रम कि शुरूआत में डीन , फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटरनरी साइंस, डा. प्रमोद के राघव ने सभी महिला कृषको का तहे दिल से स्वागत किया और विश्विद्यालय के माननीय एडवाइजर सर श्री वेदांत गर्ग जी ने मुख्य अथिति का स्वागत फूलों का बुके भेंट कर किया । उसके बाद मुख्य अतिथि डा संग्राम सिंह जो की एक्जूटिव ऑफिसर एक्स डायरेक्टर और संस्थापक एस के एन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रहे है उन्होंने मेले में आए सभी महिला कृषक और किसान भाइयों को संबोधित किया और बताया की महिला कृषको का खेती में कितनी अहम भूमिका है और उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाया । विश्विद्यालय के एडवाइजर श्री वेदांत गर्ग जी ने सभी लोगो का अभिनंदन किया और किसान बहनो एवं भाइयों को सम्बोधित किया । अपने उदघोषण में उन्होंने बताया की एक महिला विश्वविद्यालय होने के नाते जिसका मिशन "Education for community development leading to women empowerment " हैं अपने मिशन को पूरा करने के लिए, विश्वविद्यालय द्वारा महिला उच्च शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, कृषि, कानून आदि क्षेत्रों में ग्रामीण विकास हेतु कई एक्सटेंशन कार्यो किये जा रहे हैं. उनमें से एक हैं कृषि परामर्श कार्यक्रम, आदर्श किसानों का विकास, ग्राम विकास केंद्रों की स्थापना (VDC), खेती पर प्रशिक्षण, पोस्ट फसल प्रबंधन और आसपास के स्कूलों में डॉ. गर्ग nutrition Katari की स्थापना , औषधीय पौधों की खेती को लोकप्रिय बनाना, ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने के लिए महिला समूह ग्रामोद्योग जैसे स्टार्टअप डेवलप करना जो अंततः किसानों की आय में वृद्धि कर रहे हैं और ग्रामोद्योगों के माध्यम से महिला किसानों को entrepreneur बनने में सहायता कर रहे हैं। विश्विद्यालय में सभी आयोजकों द्वारा लगभग 20 से ज्यादा प्रदर्शनी गई जिसमे खाद बीज पौधे ओर पोली हाउस कॉर्डी सेप्स मशरूम ड्रिप इरिगेशन सिस्टम फार्म इक्विपमेंट्स बैंबू नर्सरी फैशन डिजाइन आयुष चिकित्सा होम्योपैथी राजस्थान सरकार कृषि विभाग और ट्रैक्टर की भी प्रदर्शनी ओर फूड स्टॉल लगाई गई विश्विद्यालय के एडवाइजर सर और मुख्य अतिथि डा.संग्राम सिंह और विश्विद्यालय के प्रो प्रेसिडेंट डा प्रमोद के राघव ने सभी स्टाल्स पर जाकर निरक्षण किया तथा सभी तरह की जानकारी प्राप्त की । प्रदर्शनी में आए सभी प्रदर्शको को विश्विद्यालय एवं गोल्ड स्पोंसर आर्टिसन कंपनी द्वारा सामूहिक रूप से मोमेंटो ओर सर्टिफिकेटेट दिए गए। अंत में सभी को विश्विधालय की ओर से निशुल्क पौधे बीज खाद वितरण किया गया ।

Related Post