शोध और ज्ञान को लेकर ज्योति विद्यापीठ और Northern Illinois University के बीच हुआ एमओयू

Friday 20 Nov 2020 कैंपस

 
यूएसए के Northern Illinois university और ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग(एमओयू) साइन किया गया है। इस एग्रीमेंट में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच ज्ञान और अन्य अकादमिक गतिविधियों को संचालित करने के बीच सहमति बनी है। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सलाहकार और संस्थापक डॉ पंकज गर्ग ने बताया कि इन बातों को महत्वपूर्ण तरीके से रेखांकित किया गया है कि दोनों विश्वविद्यालय आपसी समहति से ज्ञान-विज्ञान और शिक्षा जैसे मुद्दों पर एक दूसरे के साथ सहयोग और जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही अकादमिक स्तर पर रिसर्च और अन्य शोध गतिविधियों को भी आपस में मिलकर करने और अन्य शोध के परिणामों को भी आपस में साझा करेंगे। इस समझौते में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों और फैकल्टी के एक्सचेंज करने को लेकर भी सहमति प्रदान की गई है। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय प्रत्येक साल संयुक्त रूप से अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने, उसे आगे बढ़ाने और आगे की अन्य योजनाओं पर काम करने और आपसी सहमति बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और सहयोगात्मक रवैया बनाए रखेंगे। दोनों विश्वविद्यालय के बीच हुआ ये समझौता आगले तीन साल तक के लिए होगा।

Related Post