गेट्स को पछाड़ मस्क बने दुनिया के दूसरे धनी व्यक्ति

Tuesday 24 Nov 2020 राष्ट्रीय

 
दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बनने के लिए टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एलन मस्क ने बिल गेट्स को पीछे धकेल दिया है । यह दूसरी बार है जब बिल गेट्स ने अपनी यह पोजीशन खोई है। इससे पहले अमेज़न के मालिक जेस बोजेफ़ ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। 49 वर्षीय उद्यमी एलन मस्क की कुल संपत्ति 7.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 127.9 बिलियन डॉलर हो गई इससे टेस्ला के शेयर की कीमत में एक और उछाल आया है। मस्क ने इस साल अपने नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर जोड़े हैं, जो दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग वाले ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर सबसे ज्यादा है। जनवरी में उन्होंने 35 वां स्थान पाया था। उनकी कुल संपत्ति का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा टेस्ला शेयरों से बना है, जिनकी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नॉलॉजी कॉर्प या स्पेस एक्स में उनकी हिस्सेदारी से चार गुना ज्यादा है।  सूचकांक के आठ साल के इतिहास में केवल दूसरी बार है जब माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के सह-संस्थापक गेट्स नंबर दो से कम रैंक पर हैं। 2017 में अमेज़न इंक के संस्थापक जेफ बेजोस द्वारा टक्कर दिए जाने से पहले वह वर्षों तक शीर्ष स्थान पर रहे थे। गेट्स की कुल संपत्ति 127.7 बिलियन डॉलर से कुछ अधिक होगी, जो उन्होंने इतने वर्षों में दान में नहीं दिया। उन्होंने 2006 के बाद से 27 मिलियन डॉलर से अधिक अपने फाउंडेशन को दिए हैं। यह वर्ष दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए अअच्छा रहा है। महामारी और व्यापक छंटनी के बावजूद, जिसने दुनिया के कामकाजी वर्ग और गरीबों को बुरी तरह प्रभावित किया है, ब्लूमबर्ग सूचकांक के सदस्यों ने सामूहिक रूप से वर्ष शुरू होने के बाद 23% या $ 1.3 ट्रिलियन कमाया  है।

Related Post