2 से लेकर 5 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान मे बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है साथ ही ठण्ड बढ़ने के भी आसार बताये गए जयपुर मौसम विभाग ने उदयपुर, कोटा के अलावा अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी 2 से लेकर 5 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है। एक से चार दिसंबर तक प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में बादल छाये रहेंगे, जिससे दिन का अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और सर्दी का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने इस बीच कहीं-कहीं ओले गिरने की भी चेतावनी दी है।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस विक्षोभ के प्रभाव एक दिसंबर से उदयपुर, कोटा के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां आसमान में बादल छाने के साथ हल्की दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी होगी। मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर 4 दिसंबर तक देखने को मिलेगा। 2 और 3 दिसंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में सबसे ज्यादा देखने काे मिलेगा और यहां बारिश भी अच्छी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जब ये सिस्टम गुजरने लगेगा तो 3 व 4 दिसंबर को उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी बारिश हो सकती है।