कोरोना वाईरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

Monday 28 Dec 2020 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती

ड्राई रन के दौरान चार मुख्य चरण होंगे.

 
कोरोना वायरस वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया का दो दिवसीय कृत्रिम पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सोमवार से चार राज्यों मे शुरू हो रहा है. यह ड्राई रन आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात और असम के कुछ चुनिंदा ज़िलों में हो रहा है. इसका उद्देश्य वैक्सीन देने के बाद उभरे हालातों से निपटना, डिलिवरी के साथ-साथ कोल्ड स्टोरोज में उसके रख-रखाव और उसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने की जांच करना है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चारों राज्य इस ड्राई रन के परिणामों को केंद्र के साथ साझा करेंगे. सरकार योजना बना रही है कि वह पहले चरण में देश के 30 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन देगी. इसे भारत के इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान माना जा रहा है. ड्राई रन के दौरान चार मुख्य चरण होंगे. पहले चरण में हर ज़िले में 100 लाभकर्ताओं को कृत्रिम वैक्सीन नज़दीकी डिपो से लाकर दी जाएगी. डिपो से टीकाकरण स्थल तक वैक्सीन के आने के दौरान उसका तापमान लिया जाएगा. लाभकर्ताओं को पहले ही उनका नाम, टीकाकरण करने वाले का नाम और टीकाकरण का समय एसएमएस कर दिया जाएगा. हर लाभकर्ता को वैक्सीन दिए जाने के बाद 30 मिनट तक रुकना होगा. अगर कुछ ग़लत हालात बनते हैं तो फिर केंद्रीय सर्वर से संपर्क किया जाएगा.

Related Post