कोहरे के चलते दक्षिण कैरोलिना के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

Friday 15 Jan 2021 राष्ट्रीय

घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ

 
कोलंबिया, 15 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कैरोलिना के पास के क्षेत्र में कोहरे के कारण एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ और इससे एक घर में आग लग गई। हालांकि घर के अंदर की महिला दुर्घटना से बच गई। विमान में सवार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एकल इंजन वाला बीक्राफ्ट बीई -33 जिम हैमिल्टन एल.बी. से लगभग एक मील पहले विमान पास के पेड़ से टकराने के बाद एक घर की छत पर जा गिरा और घर को तोड़ते हुए यह जमीन पर जा गिरा। हालांकि फायर ब्रिगेड दल ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया और विमान में होने वाले विस्फोट से बचा लिया। जेनकिंस ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि दुर्घटना से पहले विमान में आग लगी थी या नहीं। रिचलैंड काउंटी कोरोनर नेडा रदरफोर्ड कोलंबिया के रोजवुड खंड में घटनास्थल पर थे। कोलंबिया के पुलिस प्रमुख स्किप होलब्रुक ने क्षेत्र में रहने वालों से सुरक्षा कैमरों के फुटेज साझा करने के लिए कहा, जिसमें दुर्घटना की तस्वीरें कैद हुई हों।

Related Post