सिरम इंस्टीट्यूट हादसे में 5 की मौत, 6 बचाए गए

Friday 22 Jan 2021 राष्ट्रीय

मृतकों में एक महिला व 4 पुरुष शामिल हैं

 
मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला व 4 पुरुष शामिल हैं। इस घटना में 6 लोगों को बचा लिया गया है। घटनास्थल पर कूलिंग का काम जारी है। राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट के बीसीजी रोटा वायरस यूनिट में पौने तीन बजे आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और 4 बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। टोपे ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार यहां शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, लेकिन मामले की गहन छानबीन जारी है। जांच के बाद ही आग लगने के असली कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरसरोधी कोविशील्ड वैक्सीन घटनास्थल से दूर अन्य बिल्डिंग में बन रही है,इसलिए इस घटना का कोरोना वैक्सीन पर कोई असर नहीं पड़ा है। टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरसरोधी टीकाकरण अन्य राज्यों से बेहतर तरीके से हो रहा है। इसी तरह कोरोना वैक्सीन का कोई नकारात्मक असर भी नहीं पड़ रहा है। इसलिए इस संदर्भ में लोगों को अपप्रचार से बचना चाहिए।

Related Post