महिला दिवस
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एल्युमिनाई मीट के साथ साथ , विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं उत्कृष्ट छात्राओं के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। इस महिला दिवस की शुरूआत विश्विद्यालय की छात्राओं को प्रातः सेल्फ डिफेंस (आत्म रक्षा) की ट्रेनिंग देकर दिन की शुरुआत की गई उसके बाद एलुमनाई सेरेमनी की गई जिसमे सभी पूर्व छात्राएं जो वर्तमान में अपने अपने क्षेत्र में सेवाएं दे रही है जैसे चिकित्सा सेवाएं ,पत्रकारिता, शिक्षा क्षेत्र इत्यादि में अपने अपने पद पर कार्यरत है उन्हे विश्विद्यालय के माननीय सलाहकार एवं सीईओ श्री वेदांत गर्ग सर द्वारा सम्मानित किया इसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा नारी सम्मान (महिला दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदान्त गर्ग जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम #no bias पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक एवं नारी सशक्तिकारण पर भाषण की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं द्वारा फूड, आर्ट एंड मेहंदी, फैशन पॉइंट, सेल्फ़ी बूथ, हेल्थ चेकअप जैसे कई स्टॉल भी लगाए गए। जिसमे विश्विद्यालय की छात्राओं ओर सभी फैकल्टीज मेंबर ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया और उन छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। विश्वविद्यालय के सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदान्त गर्ग जी ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ओर महिला दिवस के उपलक्ष विश्विद्यालय की नई चेयरपर्सन माननीय मिथलेश गर्ग जी का नाम घोषित किया और उन्हें विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन बनने पर हार्दिक बधाई दी । विश्वविद्यालय द्वारा सभी महिला फैकल्टी का उनके योगदान के लिए उन्हे सम्मानित किया और उनका महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया ।