राष्ट्रीय सेमिनार २०२२ का आयोजन
ज्योति विद्यापीठ विमेंस यूनिवर्सिटी अंतर्गत राष्ट्रीय सेमिनार २०२२ का आयोजन दिनांक २६ अप्रेल से 10 मई २०२२ तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत भारत में किसी भी स्थान से छात्र -छात्राएं, स्कालर्स, रिसर्चर्स, एवं फेकेल्टिस इस सेमिनार में आनलाईन माध्यम से सम्मिलित हो सकते हैं, इसके साथ ही सेमिनार में प्रस्तुत किये जाने हेतु सेमिनार की थीम के अनुसार अपने रिसर्च पेपर भी दिए जा सकते हैं जिसे स्वीकृती उपरांत आई.एस.बी.एन. के साथ ई-पब्लिश किया जायेगा.
सेमिनार में सम्मिलित होने हेतु शुल्क निम्नानुसार हैं-
1- ज्योति विद्यापीठ विमेंस यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कालर्स एवं छात्राओं हेतु पंजीयन शुल्क 500/- रूपए
2- किसी अन्य संस्था के रिसर्च स्कालर्स एवं फैकल्टी हेतु पंजीयन शुल्क १०००/- रूपए
सेमिनार हेतु दिनांक, फैकल्टी एवं विषय इस प्रकार है –
1- 26-27 अप्रैल २०२२ फैकल्टी आफ लॉ एवं गवर्नेंस “ अनालिसिस एंड डेवलप्मेंट आफ आर्बीटेरेसन एंड अदर फार्म आफ ए.डी.आर. इन इंडिया”
2- 28-29 अप्रैल २०२२ एफ.ए.वी. “ इनोवेशन इन एग्रीकल्चर, फूड एंड बायोटेक्नालाजी फार सस्टेनेबल इनकम आफ रूरल कम्युनीटी “
3- 3-4 मई २०२२ एफ.पी.एस., एफ.पी.डी., एफ.ए.एस., एफ.एच.एस. “ वेदास रिकग्नीशन एस सोर्स आफ रिफरेन्स इन आयुष, माडर्न मेडिसिन फर्माकोपिया एंड डाईगनास्टिक मेथड “
4- 5-6 मई २०२२ एफ.ई.एम. “ स्पेस डाटा एनेलिटिक्स एंड स्टार्टअप्स “
5- 9-10 मई २०२२ एफ.ई.एम. “ एन.ई.पी. २०२० इम्प्लीमेंटेशन एंड फ्यूचर इम्पैक्ट “
अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा सकता है.