अकादमिक आइकॉन अवार्ड्स २०२२

Thursday 07 Apr 2022 कैंपस

आइकॉन अवार्ड्स २०२२

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा 21 अप्रैल २०२२ को स्टार्ट अप इन्डिया के अंतर्गत मेरा अवार्ड एवं रैंकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐसे फैकल्टी मेम्बर्स का चयन कर सम्मानित किया जायेगा जिनके द्वारा किये गये प्रयासों से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत अग्रणी समुदाय में सहायक या विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग मिला हो, फेकल्टीस का चयन विश्वविद्यालय में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा तथा उपरोक्त प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियां बनाई गयी है जो इस प्रकार हैं, वर्ष का सर्वश्रेष्ट शोधार्थी (न्यूनतम 5 पेपर प्रकाशित ), वर्ष का सर्वश्रेष्ट अध्यापक (नियमित एवं कुलमिलाकर कार्य प्रदर्शन), अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड – उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीयन कराना आवश्यक है जिसके लिये २०० रूपए का शुल्क रखा गया है, चयनित हुए फेकल्टीस को ट्राफी, प्रमाण पत्र, मीडिया कवरेज और साथ ही यूट्यूब एवं फेसबुक चैनल पर उनके व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रसारित किए जायेंगे, पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल २०२२ रखी गयी है

Related Post