ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन

Friday 29 Apr 2022 कैंपस

दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल २०२२ को फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस द्वारा राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस का विषय (इनोवेशन्स इन एग्रीकल्चर फूड एंड बायोटेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल इनकम ऑफ़ रूरल कम्युनिटी) था। कान्फ्रेंस का शुभारम्भ एफ.ए.वी के डीन डॉ.प्रमोद कुमार राघव द्वारा करते हुए सर्वप्रथम माननीय चेयरपर्सन मिथिलेश गर्ग जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तदुपरांत क्रमशः राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का गायन किया गया, विश्वविद्यालय के फाउंडर एवं दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ.पंकज गर्ग को याद किया गया, कान्फ्रेंस के विषय में बताते हुए आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया, विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सी.ई.ओ. श्री वेदांत गर्ग जी द्वारा कान्फ्रेंस के विषय में प्रमुख बातें बतायी गयी, आमंत्रित अतिथियों में डॉ.रमेश मित्तल डायरेक्टर सी.सी.एस.एन.आई.ए.एम. जयपुर, डॉ.पंकज मित्तल सेक्रेटरी जनरल ए.आई. यु, डॉ.मीनाक्षी माथुर लाल बहादुर शास्त्री चेयर प्रोफेसर जे.वी.डब्लू.यु, डॉ. अश्वनी कुमार हरगोविंद खुराना चेयर प्रोफेसर जे.वी.डब्लू.यु, डॉ. ए.एस. बलोडा डायरेक्टर आर.ए.आर.आई दुर्गापुर, डॉ. एस.एस.संधू आई. ए.आर.आई. नई दिल्ली, डॉ. संध्या साइंटिस्ट नेशनल इंस्टिट्यूट आफ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी नई दिल्ली, डॉ. सुनील पारीक एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड एन.आई.एफ.टी.एम हरयाणा, श्री आर.पी.यादव जी.एम. मार्केटिंग एंड बिज़नस डेवलपमेंट निंबस जयपुर, किशन सिंह रीजनल मेनेजर ईफको राजस्थान, उपस्थित theथे, सभी अतिथियों द्वारा कान्फ्रेंस के विषय में अपने विचार रखे गये साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न रिसर्च स्कालर्स फैकल्टी एवं छात्रओँ द्वारा अपने पेपर प्रस्तुत किये गये, कान्फ्रेंस का समापन 29 अप्रैल को सायं 4 बजे हुआ।

Related Post