दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिनांक 05 एवं 06 मई २०२२ को यूनिवर्सिटी सी. वी. रमन चेयर द्वारा फैकल्टी आफ एजुकेशन एंड मेथोडोलोजी के अंतर्गत पत्रकारिता, कम्पूटर साइंस एवं फैशन विभाग के साथ अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस का विषय (स्पेस डाटा एनालिटिक्स एंड स्टार्टअप) था। दिनांक 05 मई को कान्फ्रेंस का शुभारम्भ माननीय चेयरपर्सन मिथिलेश गर्ग जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तदुपरांत क्रमशः राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का गायन किया गया तथा विश्वविद्यालय के फाउंडर एवं दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ.पंकज गर्ग को याद किया गया, तदुपरांत एफ.ई.एम के डीन एवं प्रॉक्टर डॉ.एस लाल द्वारा आमंत्रित अतिथियों का परिचय देते हुए विश्वविद्यालय के विषय में बताया गया साथ ही डायरेक्टर आफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एडमिशन डॉ हेमा बफिला द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया तथा चेयरप्रोफेसर डॉ विनय मोहन द्वारा सेमिनार की थीम पर प्रकाश डाला गयाl। आमंत्रित अतिथियों में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.के.जी. सुरेश, वाईस चांसलर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल म प्र , मि. रवि एस्वरापू सी.ई.ओ. आंध्र यूनिवर्सिटी, डॉ सुनील कुमार एसोसिएट प्रोफेसर बी.आई.टी. सिंदरी, डॉ अभिषेक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सूरत, डॉ हीरालाल आई.ए.एस. एडिशनल मिशन डायरेक्टर एन.एच.एम. उ.प्र., प्रोफेसर डॉ रेणुका एच.ओ.डी. बी.वी.वी.एस पॉलिटेक्निक उपस्थित theथे, सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी जिसमें सर्वप्रथम डॉ.के जी सुरेश द्वारा न्यू मीडिया स्टार्टअप के विषय में बताया गया साथ ही डॉ एस लाल द्वारा पूछे गये पेड जर्नलि