दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिनांक 05 एवं 06 मई २०२२ को यूनिवर्सिटी सी. वी. रमन चेयर द्वारा फैकल्टी आफ एजुकेशन एंड मेथोडोलोजी के अंतर्गत पत्रकारिता, कम्पूटर साइंस एवं फैशन विभाग के साथ अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस का विषय (स्पेस डाटा एनालिटिक्स एंड स्टार्टअप) था। दिनांक 05 मई को कान्फ्रेंस का शुभारम्भ माननीय चेयरपर्सन मिथिलेश गर्ग जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तदुपरांत क्रमशः राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का गायन किया गया तथा विश्वविद्यालय के फाउंडर एवं दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ.पंकज गर्ग को याद किया गया, तदुपरांत एफ.ई.एम के डीन एवं प्रॉक्टर डॉ.एस लाल द्वारा आमंत्रित अतिथियों का परिचय देते हुए विश्वविद्यालय के विषय में बताया गया साथ ही डायरेक्टर आफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एडमिशन डॉ हेमा बफिला द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया तथा चेयरप्रोफेसर डॉ विनय मोहन द्वारा सेमिनार की थीम पर प्रकाश डाला गयाl। आमंत्रित अतिथियों में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.के.जी. सुरेश, वाईस चांसलर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल म प्र , मि. रवि एस्वरापू सी.ई.ओ. आंध्र यूनिवर्सिटी, डॉ सुनील कुमार एसोसिएट प्रोफेसर बी.आई.टी. सिंदरी, डॉ अभिषेक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सूरत, डॉ हीरालाल आई.ए.एस. एडिशनल मिशन डायरेक्टर एन.एच.एम. उ.प्र., प्रोफेसर डॉ रेणुका एच.ओ.डी. बी.वी.वी.एस पॉलिटेक्निक उपस्थित theथे, सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी जिसमें सर्वप्रथम डॉ.के जी सुरेश द्वारा न्यू मीडिया स्टार्टअप के विषय में बताया गया साथ ही डॉ एस लाल द्वारा पूछे गये पेड जर्नलिज्म के विषय में बताया गया इसके बाद क्रमशः मि. रवि एस्वरापू एवं डॉ सुनील कुमार द्वारा जिओस्पतिअल डाटा एनालिटिक्स के विषय में, डॉ अभिषेक आचार्य द्वारा इम्पैक्ट आफ बिग डाटा ऑन डेवलपमेंट आफ स्मार्ट सिटी अंडर एन.ई.पी. 2020 के विषय में बताते हुए इंदौर शहर का उदाहरण दिया गया तदोपरान्त विभिन्न रिसर्च स्कोलर एवं छात्राओं गीता बिष्ट, जॉली पाल आदि द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया भोजनावकाश के बाद अतिथि डॉ हीरालाल द्वारा माडल विलेज के विषय में बताते हुए स्टार्टअप के विषय में बताया गया प्रोफेसर डॉ रेणुका द्वारा स्पेसियल डाटा साइंस की जानकारी दी गयी अंत में विभिन्न रिसर्च स्कोलर एवं छात्राओं पूजा जैन, तमन्ना वर्मा आदि द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
दिनांक 6 मई को सेमिनार का प्रारम्भ राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के साथ किया गया तथा डीन एवं प्रॉक्टर डॉ.एस.लाल द्वारा स्वागत संबोधन के साथ आमंत्रित अतिथियों का परिचय दिया गया। आज के आमंत्रित अतिथियों में डॉ कमलेश गौतम फैकल्टी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, डॉ संजीव पटवा असिस्टेंट प्रोफेसर मोदी यूनिवर्सिटी सीकर, डॉ शिवानी वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एमिटी यूनिवर्सिटी, मिस शालिनी मोहंती असिस्टेंट प्रोफेसर एमिटी स्कूल आफ फैशन डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी मुम्बई, डॉ दिलीप कुमार एसोसिएट प्रोफेसर आई.आई.एम.सी. जम्मू, डॉ कन्हैया त्रिपाठी फोर्मर ओ.एस.डी. प्रेसिडेंट आफ इंडिया, डॉ किरन दीप सिंह एसोसिएट प्रोफेसर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उपस्थित थे सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी जिसमें क्रमशः डॉ कमलेश गौतम द्वारा जिओस्पतिअल डिजिटल इको सिस्टम के विषय में, डॉ संजीव पटवा द्वारा बिग स्पेक्ट्रम डाटा एनालिटिक्स के विषय में, डॉ शिवानी वर्मा द्वारा मल्टी वेरिएंट टाइम सीरीज के विषय में, मिस शालिनी मोहंती द्वारा एनवायरनमेंट फ्रेंडली टेक्सटाइल के विषय में बताया गया तदोपरान्त विभिन्न रिसर्च स्कोलर एवं छात्राओं तनु कंवर, रिशिता त्रिपाठी आदि द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया भोजनावकाश के बाद अतिथि डॉ दिलीप कुमार द्वारा रोल आफ आई.टी. इन प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विषय में, डॉ कन्हैया त्रिपाठी द्वारा साइंस एंड ड्रामा इन जर्नलिज्म के विषय में, डॉ किरन दीप सिंह द्वारा रोल आफ न्यू मीडिया इन प्रिवेंशन आफ एपिडेमिक के विषय में बताया गया तदोपरान्त विभिन्न रिसर्च स्कोलर एवं छात्राओं निबेदिता भौमिक, कीर्ति सोनी, प्रिया सरन आदि द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया गया अंत में समापन करते हुए एफ.ई.एम के डीन एवं प्रॉक्टर डॉ.एस.लाल द्वारा सेमिनार का निष्कर्ष बताते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूरी टीम कोऑर्डिनेटर निशु शर्मा, इंदु, सिमरन, दीक्षा सक्सेना एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनीता, टेक्निकल टीम को धन्यवाद दिया गया साथ ही वोट आफ थैंक्स प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।