कार्बन उत्सर्जन कम करने की बेस्ट तकनीक पेश करने वाले को 10 करोड़ डॉलर का इनाम देंगे एलन मस्क

Saturday 23 Jan 2021 राष्ट्रीय

10 करोड़ डॉलर का इनाम दिया जाएगा

 
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। टेस्ला इंक प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स लगातार बढ़ रहे कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने की सबसे बेहतरीन तकनीक पेश करेगा, उसे 10 करोड़ डॉलर का इनाम दिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पर शेयर की है। ग्लोबल वॉर्मिंग आज के समय में एक गंभीर मुद्दा बन गया है लेकिन इसके विपरीत इसमें सुधार को लेकर तकनीक डेवलेपमेंट की रफ्तार बेहद धीमी होने से अब तक इसमें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी है। 2020 के अंत में इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने भी कहा था कि अगर देशों को जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य पूरा करना है, तो उत्सर्जन कम करने वाली तकनीक पर तेजी से काम करना होगा। भारी कार्बन उत्सर्जन से लगातार गर्म हो रहे वातावरण को रोकने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। ट्विटर पर अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा, मैं कार्बन उत्सर्जन कम करने वाली बेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए 100 मिलियन डॉलर इनाम देने का ऐलान कर रहा हूं। दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस पर और जानकारी अगले हफ्ते दी जाएगी।

Related Post