 
                                           
                                राजस्थान की महिला हस्तियों को दिया गया ज्योति विद्यापीठ वूमन आइकॉन अवार्ड
                     
                                 
                                  
                                    जयपुर 1 फ़रवरी
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर के तत्त्वाधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "ज्योति उत्सव 2021 " का रंगारंग आयोजन किया गया। ज्योति उत्सव-2021 का उद्घाटन माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी द्वारा किया गया ।  "ज्योति उत्सव 2021" के
मुख्य अतिथि माननीय श्री कुंजीलाल मीना जी (प्रिन्सपल सेकर्टरी, ऐग्रिकल्चर गवर्मेंट ऑफ राजस्थान), स्पेशल अतिथि के रूप मे तजेसवनी गौतम (आइ. पी.एस ऑफिसर  एण्ड सुपेरिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस ,अलवर, राजस्थान ) रहे।
"ज्योति उत्सव 2021" का आयोजन सूर्यांश ओपन ऑडिटोरीअम , ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर मे किया गया ।
 
 ज्योति उत्सव समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी और मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर किया। चेयरपर्सन माननीया जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी ने शॉल उड़ाकर और मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
 
ज्योति उत्सव-2021  के रंगारंग कार्यक्रमों का आरम्भ सांस्कृतिक छंटा बिखेरते कार्यक्रमों से हुई इसमें छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रदेशों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की छंटा बिखेरी तो तालियों की गड़गडाहट से पूरा ओपन ओडी गुंजायमान हो गया। नाटक प्रस्तुतीकरण के क्रम में सरहद पर देश की रक्षा करते सैनिकों पर आधारित बहुत ही मार्मिक नाट्य प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा को भाव-विभोर कर दिया।
 30 जनवरी को मिस पर्सनैलिटी, मिस इनलेक्चूअल और मिस टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
छात्राओं ने मिस पर्सनॅलिटी, मिस टैलेंट एवं मिस इंटेलेक्चुअल के लिए अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की अनेक छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 
 
ज्योति उत्सव -2021  समारोह में फैकल्टी ऑफ एजूकेशन एंड मेथोडॉलोजी के डिपार्टमें ऑफ जर्नलिज्म और फैशन एंड इंटीरियर द्वारा क्रमशः डिपार्टमेंट की छात्राओं द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई जिसकी दर्शकों ने काफी सराहना की।
 वुमन आइकान अवॉर्ड का आयोजन 31 जनवरी को किया गया   जिसमे अलग अलग क्षेत्र से संबंधित  महिलाओं अवॉर्ड दिया गया। 
1.   साक्षी कासवाल (आर.ए.एस.) 
2.   मनीषा कुलश्रेष्ठा (राइटर )
3.   डॉ. सुमन यादव (सिंगर)
4.   कर्नल डॉ. राखी धवन 
5.   सलहा ग़ाज़ी (ऐंकर/ थिएटर आर्टिस्ट  ) 
6.   इंदु पारीक (डिस्ट्रिक्ट जज )
7.   डाली जैन (आन्ट्रप्रनुर )
   कर्नल डॉ. राखी धवन की ओर से उनके परिवार के सदस्यों ने अवार्ड ग्रहण किया |
डिपार्टमें ऑफ फैशन की छात्राओं द्वारा एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसे सभी ने बहुत सराहा| 
सभी अतिथियों ने ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा की |
 
ज्योति उत्सव-2021  समारोह के दौरान ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के संस्थापक और सलाहकार माननीय जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी , विश्विद्यालय की प्रेसीडेंट, रजिस्ट्रार और  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अध्यापक और अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।
--