किसानों के मार्च का NCR के ट्रैफिक पर असर, दिल्ली में फिर बदली ट्रैफिक व्यवस्था; पुलिस की नई एडवाइजरी जारी

Thursday 15 Feb 2024 राष्ट्रीय

किसानों के दिल्ली कूच का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 
दिल्ली नोएडा गुरुग्राम फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर किसान मंगलवार (13 फरवरी) से पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते आज तीसरे दिन भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों से राष्ट्रीय राजधानी आने वाले रास्तों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यमुनापार के गाजीपुर, अप्सरा, चिल्ला व भोपुरा बॉर्डर पर अवरोधक, बैरिकेडिंग की हुई है। वहीं कंटीले तार लगाकर सुरक्षा की पुरी तैयारी है, लेकिन किसानों के दिल्ली कूच का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बॉर्डर पर चेकिंग व बैरिकेडिंग के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में जाम व देरी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग कच्चे रास्तों से होते हुए निकल रहे हैं।

Related Post