इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 6.4

Thursday 11 Feb 2021 राष्ट्रीय

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है

 
जकार्ता, 11 फरवरी (हि.स.)। इंडोनेशिया में बुधवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। मीट्रियोलॉजी और जियोफिजिक्स एजेंसी के अधिकारी अलफाथ अबुबाकर ने बताया कि भूकंप के बाद किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का केन्द्र दक्षिण पश्चिम एंगागो द्वीप में स्थित था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को ही ऑस्ट्रेलिया फिजी और न्यूजालैंड के उत्तरी भाग में 7.7 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Related Post