आईसीसी टेस्ट रैकिंग : रोहित और अश्विन ने लगाई लंबी छलांग

Wednesday 17 Feb 2021 राष्ट्रीय

भारतीय टीम को मिली 317 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग

 
दुबई, 17 फरवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली 317 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिससे उन्हें रैंकिंग में नौ स्थानों का फायदा मिला और वे 14वें स्थान पर पहुंच गए,जो नवंबर 2019 के बाद से उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। रोहित अक्टूबर 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (10वें स्थान) हासिल की थी। वहीं, चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर अश्विन ने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली और मैच में कुल 8 विकेट लिए,जिससे उन्हें बल्लेबाजी रैकिंग में 14 स्थान का फायदा हुआ और वह 81वें स्थान पर आ गए। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में वह सातवें स्थान पर हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अश्विन पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं।

Related Post