राजस्थान में महिला टीचर्स की संख्या को बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है.

Monday 11 Mar 2024 कैंपस

राजस्थान में टीचर्स भर्ती में बढ़ेगा महिलाओं का आरक्षण! 5 हजार प्रबोधक होंगे पदोन्नति, जानें सबकुछ

 
जयपुर. राजस्थान के शिक्षा विभाग से दो बड़े फैसलों की अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षा भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ सकता है. शिक्षा विभाग इस पर मंथन करेगा और इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजेगा. अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में जल्द ही महिला टीचर्स की संख्या बढ़ जाएगी. वहीं भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 5 हजार प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. इन दोनों फैसलों से शिक्षा विभाग में खुशी की लहर छा गई है. शिक्षा विभाग संभालने के बाद मंत्री मदन दिलावर लगातार सक्रिय बने हुए हैं. सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने में जुटे मदन दिलावर ने अब दो कदम और बढ़ाए हैं. इनमें पहला महिला टीचर्स की संख्या बढ़ाने की कवायद है. इसके तहत तृतीय श्रेणी शिक्षा भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाए जाने पर विचार किया जाएगा. इसे 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी करने के प्रस्ताव पर दिलावर ने अधिकारियों से चर्चा की है. हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई है. वहीं लंबे समय से पदोन्नती का इंतजार कर रहे प्रबोधकों को भी तोहफा दिया जाएग. उच्च स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 5000 प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. अब यह प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग के पास भेजा जाएगा. पदोन्नती यह मांग लंबे समय से अटकी हुई थी. बैठक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने पर भी मंथन किया गया. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वे स्कूलों में खामियां मिलने पर अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री की इस सक्रियता के कारण महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे महकमे के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं

Related Post