तेलंगाना: सूर्यापेट में स्टेडियम की गैलरी ढही, 100 से अधिक जख्मी

Tuesday 23 Mar 2021 राष्ट्रीय

हादसे के दौरान यहां छह हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे

 
हैदराबाद, 23 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना के सूर्यापेट में भीषण हादसा हुआ है। सोमवार की शाम छह बजे यहां 47वां राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी के उद्घाटन समारोह में स्टेडियम की एक गैलरी ढह गई। हादसे में 100 से अधिक दर्शक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के दौरान यहां छह हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। जिला एसपी भास्करन ने बताया कि सभी घायल सूर्यापेट सरकारी अस्पताल में उपचारधीन हैं। इनमें से अगर किसी की हालत गंभीर हुई तो उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा। आशंका है कि गैलरी में क्षमता से अधिक दर्शक बैठे थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, सही कारण हादसे की जांच के बाद ही पता चलेगा।

Related Post