असम में 2.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

Tuesday 06 Apr 2021 राष्ट्रीय

असम के डिब्रूगढ़ जिला मुख्यालय से 62 किमी पूर्व इलाके में मंगलवार सुबह 03 बजकर 42 मिनट 54 सेकेंड पर 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके

 
गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिला मुख्यालय से 62 किमी पूर्व इलाके में मंगलवार सुबह 03 बजकर 42 मिनट 54 सेकेंड पर 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने तथा तड़के आने के कारण लोगों को इसका पता नहीं चला। सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिला से 62 किमी पूर्व जमीन में 39 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 27.55 उत्तरी अक्षांश तथा 95.54 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

Related Post