देश में कोरोना के नए मामले सवा लाख के पार

Thursday 08 Apr 2021 राष्ट्रीय

देश में रिकवरी रेट 91.66 प्रतिशत

 
नई दिल्ली, 08 अप्रैल(हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 26 हजार 789 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ ,29 लाख ,28 हजार ,547 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 685 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,66 हजार,862 हो गई है। गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 9 लाख,10 हजार,319 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,18 लाख,51 हजार,393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.66 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटो में 12 लाख से अधिक टेस्ट देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 07 अप्रैल को 12 लाख,37 हजार,781 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,26 लाख,77 हजार, 379 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post