मोदी ने टेलीफोन पर दी बाइडन को बधाई

Wednesday 18 Nov 2020 राष्ट्रीय

 
नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें चुनाव जीतने के लिए बधाई दी है। अमेरिका में 03 नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बाइडन ने जीत दर्ज की थी। प्रधानमंत्री मोदी परिणाम आने के बाद ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी थी। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार रात को उन्हें टेलीफोन पर बातचीत कर बधाई दी। विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने बाइडन सहित उनकी उपराष्ट्रपति के तौर पर सहयोगी सेनेटर कमला हैरिस को भी बधाई दी है। दोनों नेताओं ने मिलकर भारत अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी अधिक मजबूत करने पर सहमति जताई। यह सहयोग साझा मूल्यों और समान हितों पर आधारित है। दोनों नेताओं ने इस दौरान अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। इसमें कोरोना महामारी से निपटना, सभी को सुलभ व किफायती वैक्सीन उपलब्ध कराना, मिलकर जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने उनकी जीत को अमेरिका में लोकतांत्रिक परंपरा की शक्ति और लचीलापन का प्रमाण बताया है। प्रधानमंत्री ने अपनी वार्ता के दौरान बाइडन के साथ 2014 और 2016 में अमेरिकी यात्रा के दौरान हुई मुलाकात को याद किया। बाइडन ने उस अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता की थी जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया था।

Related Post