यादों के झरोखे से

Monday 05 Apr 2021 विश्‍लेषण

आज ही के दिन टेस्ट मैच में एक साथ खेलने वाले जुड़वा भाई बने थे स्टीव और मार्क वॉ

 
नई दिल्ली,05 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। 30 साल पहले आज ही के दिन 5 अप्रैल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ और स्टीव वॉ अपने देश के लिए एक टेस्ट मैच में एक साथ खेलने वाले जुड़वा भाई बने थे। दोनों भाइयों की इस जोड़ी ने त्रिनिदाद में तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच ड्रा के रूप में समाप्त हुआ। इस मैच की पहली पारी में स्टीव वॉ ने 26 रन बनाये थे,जबकि, दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, पहली पारी में वार्क वॉ 64 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 294 रनों पर सिमट गई थी, जबकि वेस्टइंडीज को 227 रनों पर समेट दिया गया था, जिससे मेहमान टीम ने 67 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 123 रन बनाए और यह मैच ड्रा समाप्त हुआ। वॉ बन्धुओं ने एक साथ 108 टेस्ट मैच खेले। स्टीव वॉ ने 1985 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण किया, जबकि मार्क वॉ ने अपना पहला टेस्ट 6 साल के बाद 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 325 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जबकि मार्क वॉ ने 128 टेस्ट और 244 एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लिया।

Related Post