ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

Saturday 09 Apr 2022 कैंपस

राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता २०२१-22 का आयोजन दिनांक 7-8 मई २०२२ को किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में देश में न्याय का अध्ययन करने वाले कोई भी छात्र पंजीयन कराकर भाग ले सकते है, विश्वविदालय परिसर में मूट कोर्ट आयोजन का उद्देश्य न्याय छात्रों को अदालती कार्यवाही का अनुकरण, भारत में अदालती प्रणाली के परिवेश, मसौदा तैयार करना, वकालत कौशल में सुधार, मौखिक तर्कों में भाग लेने तथा वर्तमान युग के आगामी सामाजिक क़ानूनी मुद्दों के सम्बन्ध में, न्यायशास्त्र के विकास में योगदान देने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग तर्क आदि विषयों पर प्रशीक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विस्तृत नियमावली एवं पंजीयन शुल्क आदि कि जानकारी विश्वविदालय के न्याय विभाग से संपर्क कर तथा वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है

Related Post