266 वा अंतर्राष्ट्रीय हैनिमैन दिवस मनाया गया
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ़ होम्योपैथी साइंस के अन्तर्गत डॉ. हैनिमैन सभागार में 266 वा अंतर्राष्ट्रीय हैनिमैन दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन होम्योपैथी के डीन एण्ड डायरेक्टर जे.वी.न. डॉ.एम.पी.शर्मा ने किया । इस कार्यक्रम के अतिथि डॉ.तारा प्रकाश यादव( रजिस्ट्रार,राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा बोर्ड ), डॉ . अर्पिता गुप्ता ( होम्योपैथिक चिकित्सक ) ने माँ सरस्वती और होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हैनिमैन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ होम्योपैथी साइंस के डीन एण्ड डायरेक्टर ने अतिथि डॉ.तारा प्रकाश यादव, डॉ . अर्पिता गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
तत्पश्चात् सभागार में उपस्थित गणमान्यों और छात्राओं ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् गाया।
इस कार्यक्रम मे डॉ.डॉ.तारा प्रकाश यादव जी ने होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन के बारे मे तथा होम्योपैथिक चिकित्सा एवं इसके सिद्धांत की महत्ता के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने प्रेज़न्टैशन के माध्यम से होम्योपैथी साइंस के द्वारा किस प्रकार से बड़ी बड़ी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है इसकी जानकारी छात्राओं को दी । साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनके इलाज के बारे मे बात की । इसके साथ-साथ छात्राओं ने विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे ।
इस कार्यक्रम मे नया सवेरा एनजीओ द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा मे उत्कृष्ट योगदान हेतु ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ होम्योपैथी साइंस की फैकल्टी सदस्यों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के अतिथी डॉ.तारा प्रकाश यादव द्वारा दिया गया । डीन एण्ड डायरेक्टर जे.वी.न. डॉ.एम.पी.शर्मा को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड मिला । इस के साथ साथ विभाग के डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. रश्मि अग्रवाल ,डॉ. रमेशचंद शर्मा ,डॉ. मीनाक्षी सोनी , डॉ.रवि जैन , डॉ. अजय कुमार जटोलिया , डॉ. पुष्पा कुमावत ,डॉ अर्चना वर्मा डॉ. ऋतु शर्मा ,डॉ. मोना पाठक, डॉ. कंचन अटोलिया एवं इसके साथ साथ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. जेवा निशाद, डॉ. सुशीला चौधरी , डॉ सदफ़ को अवार्ड प्रदान किये गये ।
विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ़ होम्योपैथी साइंस के डीन डायरेक्टर, अध्यापकगण, मेडिकल ऑफिसर एवं छात्राए भी उपस्थित रहे।