गणेश चतुर्थी
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्विद्यालय विश्विद्यालय परिवार की और से आप सभी को गणेश चतुर्थी और गणेशोत्सव की शुभकामनाएं !!
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्विद्यालय में शुक्रवार को गणेशोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ! विश्विद्यालय के सूर्यांश ओपन ऑडिटोरियम में विश्विद्यालय के माननीय एडवाइजर एंड सीईओ श्री वेदांत गर्ग जी ने भगवान श्री गणेश की आटे से बनी प्रतिमा की स्थापना की और विधिवत पूजन आरती की यह गणेशोत्सव विश्विद्यालय में 10 दिनों तक चलेगा, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी यानी 21 सितंबर, २०२१ के दिन गणेश विसर्जन कर होगा ।
पूजन में विश्विद्यालय के सभी विभाग के सभी फैकल्टीज मेम्बर और विश्विद्यालय की छात्राऔ ने बड़े उत्साह से विघ्नहर्ता कहे जाने वाले श्री गणेश का स्वागत किया और आरती का हिस्सा बन भगवन श्री गणेश के मंत्रो का उच्चारण किया और आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया !