ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को वर्ष २०२२ का “ अनुसन्धान एवं नवाचार के लिये अग्रणी महिला विश्वविद्यालय” का पुरस्कार प्राप्त

Tuesday 29 Mar 2022 कैंपस

अनुसन्धान एवं नवाचार के लिये अग्रणी महिला विश्वविद्यालय

 
२६ मार्च २०२२ को वर्ल्ड वाइड बिजनस रिसर्च (WBR) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आइकोन अवार्ड्स २०२२ में ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को “ Leading women’s university for research & innovation 2022” का पुरस्कार प्रदान किया गया, उक्त पुरस्कार विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सी.ई.ओ. श्री वेदांत गर्ग को मंच पर भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता श्री चेतन शर्मा द्वारा प्रदान किया गयाA विश्वविद्यालय को प्राप्त होने वाले इस पुरस्कार के पीछे श्री वेदांत गर्ग एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के “मेक इन इंडिया” की भावना से ओतप्रोत विचारधारा का ही परिणाम है की विश्वविद्यालय द्वारा अपनी स्थापना के साथ ही नवाचार एवं अनुसन्धान की ओर स्राज्नात्मक रूप से ध्यान दिया गया और विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप्स किये गये जिसके परिणामस्वरूप आज (WBR) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आइकोन अवार्ड्स २०२२ में विश्वविद्यालय को पुरस्कार प्राप्त हुआA

Related Post