ज्योति उत्सव 2022 - ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सफलता पूर्वक 14 वर्ष |

Saturday 23 Apr 2022 कैंपस

ज्योति उत्सव २०२२

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जिसकी स्थापना महिला सशक्तिकरण के स्वप्न को लेकर माननीय फाउंडर स्वर्गीय डा पंकज गर्ग के अथक प्रयासों द्वारा 21 अप्रैल 2008 को की गयी थी, उक्त समय जब अधिकांश निजी शिक्षड़ संस्थान भौतिक सुविधाओं और लाभार्जन को देखते हुए बड़े शहरों के समीप स्थापित होते थे ऐसे समय भी स्वर्गीय डा पंकज गर्ग द्वारा अपनी नारी सेवा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामीड़ क्षेत्र का चुनाव किया गया ताकि प्रदेश की बेटियों को ऐसा शैक्षडिक माहौल दिया जा सके जहाँ वह बिना किसी भय और संकोच के स्वतंत्र होकर अपना पूरा ध्यान शिक्षा ग्रहण करने एवं अपने सर्वांगीड़ विकास में लगा सकें। जब भी सकारात्मक विचारों के साथ कोई नेक कार्य किया जाता है उसमें अनेक बाधाएं आती हैं ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में भी कई ऐसे पल आये परन्तु स्वर्गीय डा पंकज गर्ग द्वारा धैर्य पूर्वक समस्त अवरोधों को दूर करते हुए इस विकास यात्रा को निरंतर जारी रखा गया और ५ विषयों की मान्यता से प्रारम्भ हुआ यह संसथान आज अपने 14 वर्ष पूर्ण होने पर दर्जनों विषय और कई फैकल्टीज के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। विश्वविद्यालय की 14 वर्ष की सफलताओं को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने हेतु दिनांक 21अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय प्रांगढ़ में ज्योति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामफल सिंह पूर्व एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरी प्रसाद शर्मा आई पी एस एवं चेयरमैन राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, श्री अवधेश कुमार कमिशनर इनकम टैक्स टी डी एस, डा ईश मुंजल अध्यक्ष राजस्थान फार्मेसी कॉउन्सिल एवं श्री नवीन सिंह रजिस्ट्रार राजस्थान फार्मेसी कॉउन्सिल उपस्थित थे सभी अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सी ई ओ श्री वेदांत गर्ग द्वारा किया गया, ज्योति उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम , म्यूजिकल योगा , फैशन शो , वुमन आइकन अवार्ड आदि का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Related Post