ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और गर्व के साथ मनाया

Tuesday 16 Aug 2022 कैंपस

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय ने 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और गर्व के साथ मनाया ।

 
१५ अगस्त २०२२ के दिन , आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव विश्वविद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के माननीय सलाहकार और सीईओ, जेवीएन वेदांत गर्ग जी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए "राष्ट्रगान" गाकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया। वंदे मातरम" के साथ-साथ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी विश्वविद्यालय के पूरे वातावरण को देशभक्ति से मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किये विश्विद्यालय के माननीय सलाहकार और सी ई ओ श्री वेदांत गर्ग ने राष्ट्रपिता "महात्मा गांधी जी" ओर हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ओर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय बालिकाओं की शिक्षा के लिए, उन्हें आगे बढाने के लिए निरंतर कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा”। उन्होंने कहा, देशभक्ति का मतलब सिर्फ झंडा फहराना नहीं है, बल्कि हमारे देश को मजबूत और सशक्त बनाने में मदद करना भी है। एक प्रशासक के रूप में, उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय सभी पहलुओं में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। हमारे शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ सदस्यों के सहयोग से, JVWU उस ऊंचाई तक पहुंचेगा जहां हम पहुंचना चाहते हैं। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में दिनांक 12 मार्च 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया है जो 15 अगस्त 2023 को पूर्ण होगा, आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय विश्विद्यालय भी पूरे वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाते हुए निरंतर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जिसमे निशुल्क चिकित्सा शिविर , छोटे बच्चों के स्वर्ण प्राशन, छात्राओं व महिलाओ के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण हर घर तिरंगा अभियान , स्वच्छ मैं और मेरा गॉव आदि कार्यक्रम शामिल है और आगे भी ये विश्वद्यालय नारी शिक्षा और समाज के प्रति निरंतर तत्पर और प्रगतिशील रहेगा

Related Post