नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर

Saturday 18 Dec 2021 कैंपस

नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर का किया आयोजन

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सूर्यांश आरोग्यशाला ने फुलेरा के नगर पालिका के राम द्वारा में नागरिक स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर का किया आयोजन। राजस्थान : आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 17 दिसंबर 2021 को ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सूर्यांश आरोग्यशाला द्वारा फुलेरा में नगर पालिका राम द्वारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए शिविर आयोजन किया गया। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सूर्यांश आरोग्यशाला के चिकित्सा विषेशज्ञ एवं इंटर्न छात्राओं द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी गयीं। । साथ ही फुलेरा के जाने माने समाज सेवी और पूर्व एग्रीकल्चर अफसर जे पी सिनवाल जी ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी चिकित्सा जांच करवाई और सूर्यांश आरोग्यशाला ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर के लिए धन्यवाद दिया। इस शिविर में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों ने अपनी भागेदारी दी और चिकित्सा सेवा ली। इस नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर में नेत्र रोग विषेशज्ञ, नाक, कान, गला रोग विषेशज्ञ, स्त्री रोग विषेशज्ञ, होमियोपेथी विषेशज्ञ, आयुर्वेदा विषेशज्ञ (डॉ.मिनाक्षी,डॉ.रुचिता, ,डॉ.अंजू,डॉ.मनोज गौड़)सेवा प्रदान करने के लिए उपस्थित हुए। साथ ही सभी जांच ( ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, शुगर ) की नि:शुल्क सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गयीं। श्रेत्र के लोगों ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा परार्मश शिविर में मिलीं सुविधाओं से उन्हें लाभ मिला। विश्वविद्यालय की यह पहल लोगो के स्वास्थय के लिए बड़ी कारगर साबित हो रही है आगे भी विश्वविद्यालय इस तरह के चिकित्सा शिविरों के आयोजन आस पास के सभी गांवो में करने जा रहा हैं ताकि सभी ग्रामवासी विश्वविद्यालय की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें

Related Post