ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में फैक्ल्टी ऑफ़ होम्योपैथिक साइंस की फाइनल ईयर की छात्राओं को प्रोविज़नल डिग्री से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीय विदुषी गर्ग जी द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर छात्राओं ने चेयरपर्सन मैडम को आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय से सीखे हुए अनुभवों को सांझा किया। गौरतलब है की यह बैच फैक्ल्टी ऑफ़ होम्योपैथिक साइंस का प्रथम बैच है जो की इस वर्ष इंटर्नशिप के बाद पूरा हो चुका है। इस मौके पर माननीय चेयरपर्सन मैडम ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनये दी और विश्व विद्यालय का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।
--