ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंजिनियारिग एंड टेक्नोलॉजी एवं hexnbit के मध्य MOU साइन किया गया

Tuesday 24 May 2022 कैंपस

डिपार्टमेंट ऑफ़ इंजिनियारिग एंड टेक्नोलॉजी एवं hexnbit के मध्य MOU साइन किया गया

 
दिनांक 23 मई 2022 को ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवम हेक्सन बिट के मध्य विश्विद्यालय की इंजीनियरिंग की छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्री कनेक्ट का प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु एम् ओ यू साइन हुआ हेक्सेन बिट जो भारत की पहली एजूकेशन टेक कंपनी है जिसके द्वारा देश विदेश में छात्र और छात्राओं ,फैकल्टीज ,और वर्किग प्रोफेशनल को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है कंपनी के सी ई ओ गगन दीप सिंह एवम आनन्द प्रीत सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कम्पनी के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की गई और बताया गया की यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से सम्पादित किया जायेगा जिसमे लगभग 50 घंटो की क्लास होगी उपरोक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर एवं फेकल्टी ऑफ एजूकेशन एंड मैथिडोलॉजी के डीन डॉ शोभा लाल मोजूद रहे जिनके द्वारा हैक्सन बिट का परिचय उपस्थित छात्राओं ओर फैकल्टी मेंबर को दिया गया साथ ही छात्राओं द्वारा अपना परिचय सभी के समक्ष दिया गया उक्त कार्यक्रम का संपादन विश्वविद्यालय के एल 2 कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ

Related Post