ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय मे 72 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |

Tuesday 26 Jan 2021 कैंपस

72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय मे 72 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय प्रांगण में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित सभी छात्राओ और समस्त अध्यापकगणो ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय संस्थापक व सलाहकार जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी और विश्वविद्यालय के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे। छात्राओं ने भी इस अवसर पर प्रतिज्ञा ली, कि वे अपने जीवन को अनुशाशन में परिवर्तित करेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी का स्वागत सुरक्षा अधिकारी ,स्काउट गाइड ,एन एस एस, रेड रिबन, ज्योति संघ, यूनिवर्सिटी मिशन कोर्स, यूनिवर्सिटी कौर कोर्स,यूनिवर्सिटी लोकल कोर्स, इन्टर डिसप्लनेरी कोर्स, रिसर्च और डेवलपमेंट कोर्स, इक्स्प्लोर कोर्स, को-करिक्यलर कोर्स, स्पोर्ट्स क्लब,कबड्डी टीम, खो-खो टीम,क्रिकेट टीम , इंडोर गेम्स , डांस क्लब, म्यूजिक क्लब, आर्ट एण्ड पेंटिंग टीम की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने से हुई, विश्वविद्यालय का संपूर्ण वातावरण "राष्ट्रगान" से गूँज उठा जिसका नज़ारा देखते ही बनता था। 72 वे गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाया और साथ ही "भारत माता की जय" के नारे भी लगाये| इस मौके पर विश्वविद्यालय मे अनेक रंगा- रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमे लोक डांस, देशभक्ति गीत, ने देश भक्ति नारे, लगाए गए, जे वी सूफी बैंड ने कार्यक्रम मे सभी को ओत-प्रोत किया। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी ने माननीय संस्थापक व सलाहकार जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी का साफा पहनाकर स्वागत किया | माननीय संस्थापक व सलाहकार जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी ने नई शिक्षा नीति के बारे मे बताया। उन्होंने कहा की हमे तहत नए आयाम और उदेशों प्राप्त करना है । हमारी आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की देन है, इसे हमे संभाल कर रखना है। इन सब के साथ ही उन्होंने ने अनुसंधान के क्षेत्र मे अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया । विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी और माननीय संस्थापक व सलाहकार जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी ने छात्राओं को मिठाई वितरीत की | इस 72 वे गणतंत्र दिवस पर समस्त विश्वविद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा। गणतंत्र दिवस के साथ ही ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल उत्सव भी मनाया गया । वार्षिक खेलोत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे. वी. एन. विदुषी गर्ग जी के द्वारा किया गया किया। विश्वविद्यालय के माननीय संस्थापक एवं सलाहकार जे.वी.एन. डॉ. पंकज गर्ग जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । खेलोत्सव के मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने रस्सा खेंच प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे. वी. एन. विदुषी गर्ग जी की अगुवाई में महिला शिक्षकों की टीम ने बाज़ी मारी। इस मौके पर छात्राओं ने १०० मीटर दौड़ ,२०० मीटर दौड़ ,खो -खो, बैटमिंटन, बास्केटबॉल , टेबल टेनिस, कैरम खेलों में भाग लेते हुये अपना दम ख़म दिखाया विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जे. वी. एन. विदुषी गर्ग जी ने विभिन्न खेलो के विजेता छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।

Related Post