ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |

Monday 08 Mar 2021 कैंपस

विश्वविद्यालय परिसर मे अलग अलग विभागों के द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाई गई |

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर मे अलग अलग विभागों के द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाई गई | कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी ने फीता काट कर किया। चेयरपर्सन माननीया जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी सभी स्टॉल पर गई तथा सभी स्टॉल के बारे मे सभी जानकारी ली तथा छात्राओं को अपने भविष्य के लिए शुभकामना दी । इस मौके पर छात्राओं के अलग अलग स्टॉल लगाई जिसमे फूड स्टॉल, चाट स्टॉल,दाल- बाटी स्टॉल, फोटोग्राफी स्टॉल, फैशन स्टॉल, आयुर्वेदिक स्टॉल, वैस्ट मेट्रीयल स्टॉल आदी। छात्राओं द्वारा फूड मे इम्यूनिटी हेतु साबूत मसालों का उपयोग किया गया है। बाटी को गैस पर ना बना कर गोबर के उपलो पर बनाया गया है जिससे लोगों की हेल्थ का भी ध्यान रखा जा सके । इस कार्यक्रम का उद्देश यह बताना है की आज की महिला किसी से कम नहीं है । बड़े से बड़े कामों मे आज महिला आगे आ रही है आज परूषों से कन्धे से कन्धे मिला कर महिला आगे आ रही है । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राएं और अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

Related Post