तीन दिवसीय योगा कैंप के साथ मनाया नेचुरोपैथी दिवस

Friday 23 Dec 2022 कैंपस

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में पांचवें नेशनल नेचुरोपेथी डे के मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ़ योगा एंड नेचुरोपैथी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में पांचवें नेशनल नेचुरोपेथी डे के मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ़ योगा एंड नेचुरोपैथी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन पर बी .एन .वाई .एस . की इंटर्न छात्राओं द्वारा एम . जी . इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल बगरु व स्टेप नेक्स्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केसरिसिंघपुरा में योगा कैंप लगाकर नेचुरोपेथी व योगा के लिये जागरूक किया गया | जहाँ कैंप में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही योग और नेचुरोपैथी महत्वता को जाना। वहीँ दूसरे दिन विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सी. इ. ओ जेवियन वेदांत गर्ग जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यकम की शुरुआत की गई। उन्होंने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को हमे अपने जीवन में अपनाना चाहिए एवं आम जनता को भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व एवं फायदों के बारे में जागरूक करना चाहिए। विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट इंचार्ज डॉ. प्रमोद के. राघव ने सभी छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज के समय में योगा और नेचुरोपैथी सबसे सस्ता और अच्छा इलाज माना जाता हैं। इस इलाज की खास बात यह कि फायदा न होने पर यह बुरा प्रभाव भी नहीं देता हैं। डिपार्टमेंट ऑफ़ योगा एन्ड नेचुरोपैथी की छात्राओं एवं शिक्षकगण द्वारा विभिन्न प्रकार की उपयोग में आने वाली चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया गया। इस मौके पर फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेदिक साइंस की डीन एवं सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा आयोजित "अल्पाहार- नेचुरोपैथी डाइट" की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के फल, सब्जियां एवं पोषण परिपूर्ण आहार को कब और किस तरह से अपने आहार में शामिल करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं के लिए वर्कशॉप, प्रेजेंटेशन एवं लेक्चर का आयोजन किया गया। साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ़ योगा एंड नेचुरोपैथी के सभी शिक्षकगणों एवं छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय में कैंप लगा कर नेचुरोपैथी द्वारा इलाज किया गया। जिसमे सभी प्रकार की पद्धत्ति के साथ छात्राओं और सभी मरीज़ों का उपचार किया गया।

Related Post