ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर ने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ पंकज गर्ग सर की 49वीं जयंती के अवसर पर 22 जुलाई 2022 को दीक्षांत समारोह "ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2022" का भव्य समारोह आयोजित किया।
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर ने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ पंकज गर्ग सर की 49वीं जयंती के अवसर पर 22 जुलाई 2022 को दीक्षांत समारोह "ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2022" का भव्य समारोह आयोजित किया।
ज्ञान दीक्षा महोत्सव समारोह की शुरुआत अतिथियों और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। विश्वविध्यालय की माननीय चेयर पर्सन मिथलेश गर्ग जी एवं माननीय सलाहकार एवं मुख्या कार्यकारिणी अधिकारी श्री वेदांत गर्ग ने सभी आए गण मान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ ओर मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया । विश्विद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ हेमा बाफिला ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही विश्विद्यालय के प्रो प्रेसीडेंट इंचार्ज डॉ प्रमोद के राघव जी ने विश्विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रेजेंट की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमनाथ मिश्रा जी रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर डिविजनल कमिश्नर जयपुर ने पूर्व छात्राओं को संबोधित किया और अपने-अपने क्षेत्र में सफल होने की होने की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सतिंदर पाल सिंह बक्शी जी (चेयरमैन एंड एम डी बेक्सन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्रा लिमिटेड ) जो की खुद एक जाने माने होम्यापैथ है उन्होंने सभी छात्राओं को अपने सफर और एक सफल चिकित्सा कैसी की जानी है समझाया और उन्हे आने वाले अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी ओर पूरे जेवी परिवार को " ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2022 के सफल संचालन के लिए बधाई दी । सभी गणमान्य अतिथियों ने 2015 और 2016 के प्रथम एवं दूसरे बैच फैकल्टी ऑफ होम्योपैथी व प्रथम बैच फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद साइंस , साइंस के कुल १६० छात्राओं एवं ५० रिसर्च स्कॉलर को उनकी डिग्री प्रदान की,