जयपुर की सड़कों पर स्वागत होगा
जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे -वैसे तमाम पार्टिया जनता को रुझाने के लिए तमाम प्रयासों में जुट गयी है बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करने 5 दिसम्बर को जयपुर आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में भव्य स्वागत होगा। जिसमें राजस्थान के अलग-अलग अंचल की संस्कृतियों की छटा बिखरेगी। शाह के जयपुर दौरे को यादगार बनाने के राजस्थान प्रदेश बीजेपी ने बड़े लेवल पर तैयारियां की हैं। एयरपोर्ट से सीतापुरा में JECC कन्वेंशन सेंटर तक शाह के रोड शो का स्वागत करीब 40 हजार लोग करेंगे।
कालबेलिया,कच्ची घोड़ी,पुष्कर के नगाड़े, मांगणियार,मांड गायकी, अलगोजा और ढोल-मंझीरे से शाह का जयपुर की सड़कों पर स्वागत होगा।राजस्थान के अलग-अलग इलाकों की ट्रैडिशनल स्टाइल के रंग-बिरंगे साफे पहने लोग रंगीलो राजस्थान की थीम पर उनका स्वागत करेंगे। महिला मोर्चा की 5 हजार कार्यकर्ता लाल चूंदड़ी में शाह पर कमल,गुलाब और गेंदा पुष्प वर्षा करेंगी।