ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिवाली का पर्व मनाया

Wednesday 18 Nov 2020 कैंपस

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिवाली का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया। दिवाली के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया विदुषी गर्ग जी ने विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय को दीपकों से जगमगाया । दिवाली के इस पर्व पर चेयरपर्सन माननीया विदुषी गर्ग जी, विश्वविद्यालय के संस्थापक और सलाहकार जे.वी.एन माननीय डॉ. पंकज गर्ग जी , विश्वविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ ने सबसे पहले गणेश जी की अर्चना की उस के बाद लक्ष्मी माँ की आराधना की । इस मौके पर चेयरपर्सन माननीया विदुषी गर्ग जी ने सभी को दिवाली की शुभकामना दी। विश्वविद्यालय के संस्थापक और सलाहकार जे.वी.एन माननीय डॉ. पंकज गर्ग जी ने उपस्थित समस्त स्टाफ और छात्राओं को दिवाली के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया । दीपावली या दिवाली का अर्थ है दीपों की अवली मतलब दीपों की पंक्ति। यह पर्व विशेष कर भारत और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य देशों में (जहां हिंदू निवास करते हैं) भी यह विधि पूर्वक मनाया जाता है। यह पर्व अपने साथ खुशी, उत्साह और ढ़ेर सारा उमंग लेकर आता है। कार्तिक माह के अमावस्या को दिवाली का पर्व अनेक दीपों के प्रकाश के साथ मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर अमावस्या की काली रात दीपों के जगमगाहट से रौशन हो जाती है। दीपावली पर पुराने रीत के अनुसार सभी अपने घरों को दीपक से सजाते हैं। इस मौके पर सभी ने कोरोना गाइड्लाइन का पालन किया । मास्क के साथ सोशल डिस्टन्स की भी पालन की गई ।

Related Post