जयपुर में नवरात्री पर्व पर सजाये गये बाजार

Friday 01 Apr 2022 कैंपस

नवरात्री पर्व पर सजाये गये बाजार

 
पूरे देश में चैत्री नवरात्रों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं, मातारानी के पावन पर्व पर देवी प्रतिमाओं की विशेष साज-सज्जा की जा रही है साथ ही मंदिरों में भी विशेष सजावट की जा रही है, बाजारों में अलग तरह के भक्तिमय वातावरण का संचार हो रहा है हर ओर मातारानी की चुनरी चूडियाँ और पूजा पाठ की सामग्रियों की दुकानें सजी हुई है, नौ दिन व्रत रहने वालों के लिये फलिहारी, मेवों और फलों की दुकानें सजी हुयी है, ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सी.ई.ओ. श्री वेदांत गर्ग द्वारा समस्त छात्राओं एवं स्टाफ मेम्बर्स को नवरात्रों की बधाई देते हुए इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु कहा गया है

Related Post