दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में बेस्ट पेपर प्रेसेंटर का अवार्ड वितरण

Saturday 30 Apr 2022 कैंपस

बेस्ट पेपर प्रेसेंटर का अवार्ड वितरण

 
दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल २०२२ को फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस द्वारा राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के आयोजन में विश्वविद्यालय की विभिन्न फेकल्टीस एवं रिसर्च स्कालर्स द्वारा पेपर प्रेजेंट किये गये, सभी प्रेजेंटेशन में से सर्वश्रेस्ट प्रेजेंटेटर को विश्वविद्यालय की माननीय चेयरपर्सन श्रीमती मिथिलेश गर्ग जी द्वारा प्रोत्साहन प्रमाणपत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, सम्मान प्राप्त करने वालों में जेवीएन आस्था गर्ग फेकल्टी एंड रिसर्च स्कॉलर, जेवीएन भूमिका भट्ट, एवं जेवीएन मंजू पुनिया शामिल थी।

Related Post